गुरारू. गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के गुरारू स्थित रेखा पैलेस में रविवार को अतिपिछड़ा समाज के राजनीतिक अधिकारों को लेकर महासम्मेलन आयोजित हुआ. अध्यक्षता सुजीत कुमार और संचालन नंदकिशोर ठाकुर ने किया. सम्मेलन में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक कुमार, अरविंद कुमार, सरयू ठाकुर, अति पिछड़ा महासभा अध्यक्ष प्रो रामजी चंद्रवंशी सहित कई नेता शामिल हुए. वक्ताओं ने कहा कि अतिपिछड़ा समाज लंबे समय से राजनीतिक हिस्सेदारी से वंचित है. वक्ताओं ने समाज को एकजुट होकर अधिकार की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया और राजनीतिक दलों से टिकट व आयोगों में भागीदारी की मांग की. भाजपा नेताओं ने समाज की ताकत पहचानने और सशक्त बनने पर जोर दिया. इस मौके पर राजद नेता बैजनाथ मिस्त्री, भाजपा नेता जवाहर स्वर्णकार, शिक्षक धर्मेंद्र कुमार, संजय दांगी, बीरू चंद्रवंशी, दीनानाथ पाल, रामईश्वर भगत, वीरेंद्र चंद्रवंशी, रिंकी देवी समेत सैंकड़ों लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

