9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : 20 केंद्रों पर दो पालियाें में हुई परीक्षा, 53 फीसदी रहे अनुपस्थित

सिविल सर्विसेज. परीक्षा के सुचारु व पारदर्शी संचालन के लिए प्रशासन ने किये थे व्यापक प्रबंध

गया जी. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा रविवार को जिले के 20 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई. कुल 8,422 परीक्षार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होना था, लेकिन बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की अनुपस्थिति दर्ज की गयी. प्रथम पाली में निर्धारित 8,422 में से 3,961 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 4,461 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. इस पाली में 52.96 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी. दूसरी पाली में भी यही रुझान देखने को मिला, जिसमें 3,931 अभ्यर्थी उपस्थित हुए और 4,491 गैरहाजिर रहे. देश की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल इस परीक्षा के सुचारु एवं पारदर्शी संचालन के लिए व्यापक प्रबंध किये गये थे. परीक्षा के दौरान 20 निरीक्षी पदाधिकारी, 52 सहायक पर्यवेक्षक, नौ गश्ती दल मजिस्ट्रेट और पांच जोनल मजिस्ट्रेट (उड़नदस्ता दल) की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. इसके अतिरिक्त, सभी परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल जैमर की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गयी थी, जिससे किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक गड़बड़ी को रोका जा सके. इन केंद्रों पर आयोजित हुई परीक्षा गया कॉलेज (एमबीए ब्लॉक, सीवी रमन ब्लॉक, मानविकी ब्लॉक), प्लस टू जिला स्कूल (डीएम ऑफिस के पास), प्लस टू हरिदास सेमिनरी (बस स्टैंड के पास), प्लस टू हाइस्कूल बोधगया अमवां, अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज (ब्लॉक ए व बी, कटारी हिल रोड), महावीर इंटर कॉलेज (स्वराजपुरी रोड), उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल गौरी कन्या (लख्खीबाग मानपुर), प्लस टू गया हाइस्कूल (न्यू करीमगंज), प्लस टू काजिमी हाइस्कूल (हरिदास चटर्जी लेन, दुर्गाबाड़ी), हादी हाशिमी सीनियर सेकेंडरी (स्वराजपुरी रोड), पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक (बागेश्वरी), प्रोजेक्ट कन्या हाइस्कूल (बोधगया), प्लस टू हाइस्कूल (चंदौती), डीएवी पब्लिक स्कूल (कइया बुधगेरे), जगजीवन कॉलेज (ब्लॉक ए और बी, मानपुर), एवं मानव भारती नेशनल स्कूल (केंदुई). परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel