टिकारी. प्रखंड क्षेत्र की दिघौरा पंचायत स्थित दिघौरा गांव में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. इस मौके पर लगभग 250 जीविका दीदियां भी मौजूद रहीं. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने मंच से कहा कि 2005 से बिहार सरकार विकास के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है. महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनमें जीविका योजना एक प्रमुख उदाहरण है. टिकारी प्रखंड में 2996 जीविका समूह बनाये गये हैं, जिनमें लगभग 35,000 जीविका दीदियों को शामिल किया गया है. इन्हें बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराकर स्वरोजगार के अवसर दिये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कुल 52 करोड़ रुपये के बैंक ऋण विभिन्न बैंकों के माध्यम से महिलाओं को प्रदान किये गये हैं, जिससे वे आत्मनिर्भर बन रही हैं और अपने बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठा रही हैं. सतत जीवकोपार्जन योजना के अंतर्गत अति गरीब महिलाओं को एक करोड़ 71 लाख रुपये की सहायता दी गयी है. बालिकाओं के लिए भी सरकार की प्रोत्साहन योजना पर चर्चा करते हुए मंत्री ने बताया कि मैट्रिक पास करने पर 10,000 रुपये और इंटर पास करने पर 25,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है. इसके अलावा, सभी सरकारी अस्पतालों में जीविका दीदी की रसोई खोली गयी है, जो महिलाओं को रोजगार प्रदान करने में सहायक है. भविष्य में सभी प्रखंड, अंचल कार्यालय और अनुसूचित जाति-जनजाति विद्यालयों में भी इस प्रकार की रसोई खोलकर महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जायेगा. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जीविका दीदियां उपस्थित थीं, जिन्होंने इस पहल का स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

