9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : विपक्ष केवल थेथरई की राजनीति कर रहा : मांझी

Gaya News : रविवार को हम द्वारा आयोजित परिवर्तन जनसभा को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने संबोधित किया.

फतेहपुर. रविवार को हम द्वारा आयोजित परिवर्तन जनसभा को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने संबोधित किया. सभा में उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में निरंतर विकास कार्य हो रहे हैं, जबकि विपक्ष केवल थेथरई की राजनीति कर रहा है. मंत्री मांझी ने कहा, एनडीए सरकार घोषणाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि योजनाओं को ज़मीन पर उतारकर दिखा रही है. पेंशन में बढ़ोतरी इसका बड़ा उदाहरण है, जिसकी मांग मैं वर्ष 2023 से कर रहा था. यह एक ऐतिहासिक कदम है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि फतेहपुर में शीघ्र ही एक डिग्री कॉलेज की स्थापना की जायेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही प्रत्येक प्रखंड में एक डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा कर चुके हैं.बिना नाम लिए बोधगया विधायक पर तंज बोधगया विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि पर कटाक्ष करते हुए मांझी ने कहा, कि काम एनडीए सरकार कर रही है और कुछ लोग केवल नारियल फोड़कर और अगरबत्ती जलाकर उसका श्रेय ले रहे हैं. इस प्रकार झूठ बोलकर लोग अपनी राजनीतिक साख खुद बर्बाद कर रहे हैं. उन्होंने फतेहपुर की जनता से भावनात्मक रूप से जुड़ते हुए कहा कि फतेहपुर की धरती से ही 1980 में मैंने विधायक के रूप में अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की थी. अब यहां से परिवर्तन का बिगुल बज चुका है. सभा को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के लघु सिंचाई मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री और बिहार में मुख्यमंत्री गरीबों के लिए लगातार जनकल्याणकारी योजनाएं चला रहे हैं. उन्होंने बताया कि गया जिले में 110 करोड़ रुपये की लागत से सिंचाई योजनाएं संचालित हो रही हैं. बोधगया विधानसभा क्षेत्र में 84 स्थानों पर सिंचाई संसाधनों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विकास मांझी ने की, संचालन जिलाध्यक्ष नारायण मांझी ने किया, जबकि मंच का नेतृत्व पार्टी प्रवक्ता नंदलाल मांझी ने किया. मंच पर प्रमुख रूप से टूटू खान, प्रो राधेश्याम प्रसाद, राष्ट्रीय प्रवक्ता रोमित कुमार, संतोष सागर, कमला देवी, शंकर मांझी, गीता पासवान, पप्पू शर्मा, कृष्णा सिंह सहित कई अन्य नेता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel