गया जी. गया रेलवे स्टेशन पर रविवार को आरपीएफ की टीम ने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत एक नाबालिग बच्चे को रेस्क्यू किया. बच्चा गुरुआ क्षेत्र का रहने वाला है. आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि एएसआइ रामसेवक और आरके यादव आपराधिक गतिविधियों की निगरानी कर रहे थे. इसी दौरान मिडिल ब्रिज के नीचे डरा-सहमा बच्चा मिला. पूछताछ में उसने बताया कि माता-पिता के डांटने के डर से घर से निकल गया और स्टेशन पर आ पहुंचा. बच्चे को सुरक्षित रेसुब पोस्ट लाकर संभाला गया और बाद में रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क को सौंप दिया गया ताकि उसे बेहतर देखभाल मिल सके और सुरक्षित घर पहुंचाया जा सके. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

