नीमचक बथानी. सरबहदा थाना क्षेत्र के खुखड़ी पंचायत के कटारी गांव में मंगलवार की सुबह सांप के काटने से बिंदेश्वर रजक की मौत हो गयी. वे घर में सोये हुए थे और जैसे ही चादर ओढ़ी, उसमें छिपे सांप ने उन्हें काट लिया. परिजन घंटों तक झाड़-फूंक में उलझे रहे और जब स्थिति बिगड़ गयी, तो डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. घटना से गांव में मातम छा गया. ग्रामीण बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं में तुरंत डॉक्टर से उपचार लेना चाहिए, झाड़-फूंक में समय गंवाना घातक साबित होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

