गया. बैंकों से रुपये की निकासी करनेवाले लोगों को किसी प्रकार से झांसे में लेकर रुपये की छिनतई या बैग काट कर उड़ा ले जानेवाले गिरोह से जुड़े अपराधियों ने महावीर कॉलेज से रिटायर्ड प्रोफेसर आनंद कुमार सिंह को निशाना बनाया और उनके बैंक से एक लाख रुपये निकाल कर ले भागे. शनिवार को रिटायर्ड प्रोफेसर श्री सिंह ने बताया कि वह मूल रूप से गेहलौर थाने के बेला गांव के रहनेवाले हैं. लेकिन, अपने परिजनों के साथ मुफस्सिल थाने के बहोराबिगहा-नौरंगा मुहल्ले में रहते हैं. अपने बेटे को पैसा भेजना था. वह शहर के जिला स्कूल के पूर्वी गेट के पास स्थित केनरा बैंक में गये और वहां अपने बैंक खाते से एक लाख रुपये की निकासी की. रुपये को अपने बैग में रख लिया. इसके बाद बैंक से बाहर निकला और अपने मित्र के साथ मुहर बनानेवाली दुकान के पास गये. उसी दौरान उनके पीछे-पीछे तीन लोग उसी दुकान पर आये और किसी कामकाज के सिलिसले में दुकानदार से बातचीत करने लगे. लेकिन, वे तीनों उनके बैग में रखे एक लाख रुपये निकाल लिये, उन्हें भनक तक नहीं लगी. थोड़ी देर बाद उन्होंने बैग का चेन खुला देखा तो पाया कि उनके बैग में रखा रुपये गायब हैं. इधर, पीड़ित रिटायर्ड प्रोफेसर के बयान पर सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है