25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : महाबोधि मंदिर में हंगामा व मारपीट के मामले में एक गिरफ्तार, पांच पर मुकदमा

महाबोधि मंदिर के पास हंगामा करने व मारपीट के साथ ही माहौल को खराब करने के आरोप में पुलिस ने भंते विनयचार्या को गिरफ्तार किया है.

बोधगया. महाबोधि मंदिर के पास हंगामा करने व मारपीट के साथ ही माहौल को खराब करने के आरोप में पुलिस ने भंते विनयचार्या को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में अन्य पांच लोगों पर भी मुकदमा दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिकए आंदोलनकारियों द्वारा बोधगया में हंगामा खड़ा किये जाने के साथ ही जिला प्रशासन व सरकार के खिलाफ भी अभद्र टिप्पणी किये जाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. बुद्ध जयंती यानी 12 मई व 13 मई को इनके द्वारा ढूंगेश्वरी स्थित मंदिर में भी तोड़-फोड़ किये जाने को लेकर भी केस दर्ज किया गया है. स्थिति को देखते हुए गया सदर एसडीओ किसलय श्रीवास्तव व बोधगया डीएसपी सौरभ जायसवाल ने महाबोधि मंदिर स्थित सीसीटीवी कंट्रोल रूप से मंगलवार की शाम की घटना का फुटेज का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने बोधगया मठ भी पहुंच कर जानकारी ली व उसके बाद ढूंगेश्वरी भी गये व घटना की जानकारी ली. हालांकि, इस संबंध में गया के डीएम ने भी अपनी बात रखी है व लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है. फिर भी स्थानीय विभिन्न संगठनों का कहना है कि बोधगया की छवि को खराब करने की यह साजिश है व इस पर कठोर कदम उठाने की जरूरत है. इस बारे में बोधगया थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि केस दर्ज होने के बाद यूपी के रहने वाले विनयचार्या को गिरफ्तार किया गया है व अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं.

महाबोधि मंदिर के पास बढ़ायी गयी सुरक्षा

बुधवार की सुबह से ही महाबोधि मंदिर के पास सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी. पहले से तैनात सुरक्षाकर्मियों के अलावा अतिरिक्त सुरक्षाबल को तैनात कर दिया गया था. खास कर महाबोधि मंदिर के इंट्री प्वाइंट पर सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गयी थी. हालांकि, मंदिर के दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश कराया जा रहा था. फिर भी सुरक्षा के लिहाज से एहतियात बरती जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel