फोटो- गया- विष्णुपद मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़संवाददाता, गया जी कार्तिक मास की बैकुंठ चतुर्दशी तिथि मंगलवार को काफी श्रद्धालुओं ने फल्गु में स्नान कर भगवान विष्णु चरण, माता लक्ष्मी व मंदिर में स्थापित अन्य देवी देवताओं की पूजा-अर्चना कर अपने व परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की. पूजा अर्चना के निमित्त सूर्योदय से पूर्व से ही श्रद्धालुओं के विष्णुपद मंदिर पहुंचने का सिलसिला जो शुरू हुआ वह देर रात तक जारी रहा. काफी श्रद्धालु फल्गु नदी में बने गया जी डैम में स्नान कर फूल माला, बेलपत्र, तुलसी पत्र, पूजन सामग्रियों के साथ विष्णुपद मंदिर के गर्भ गृह पहुंचे व भगवान विष्णु चरण व अन्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना किया. विद्वत परिषद के अध्यक्ष लालभूषण मिश्र ने बताया कि बैकुंठ चतुर्दशी तिथि को भगवान विष्णु पर बेलपत्र चढ़ाने से पूजा करने वाले श्रद्धालुओं को विष्णु लोक की प्राप्ति होती है. उन्होंने बताया कि साल में केवल एक ही दिन ऐसा आता है जब भगवान विष्णु पर बेल पत्र व भगवान शिव पर तुलसी पत्र चढ़ाया जाता है. इधर, विष्णुपद मंदिर में काफी श्रद्धालुओं के पहुंचने के कारण कई महिलाओं के सोने के चेन की छिनतई होने की सूचना है. इस बाबत पूछने पर विष्णु पद थाना अध्यक्ष ने बताया कि इस तरह की सूचना उन्हें भी मिली है. उन्होंने बताया कि इस सूचना के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है.
आज कार्तिक पूर्णिमा पर विष्णुपद में 50 हजार श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना
पांच नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा मनाया जायेगा. इस तिथि को गया शहर सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्रों व जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालुओं के पूजा अर्चना के निमित्त विष्णुपद मंदिर पहुंचने की संभावना है. दीये जलाकर देव दीपावली भी मनायेंगे. इधर, श्री विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शंभू लाल विट्ठल ने बताया कि जिला व पुलिस प्रशासन से विष्णुपद मंदिर में पूजा अर्चना के निमित्त कार्तिक पूर्णिमा तिथि को पहुंचने वाली श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को लेकर महिला व पुलिस सुरक्षा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की मांग की गयी है. उन्होंने बताया कि पानी, रोशनी, सफाई सहित अन्य सभी तरह की बुनियादी सुविधाएं प्रबंधन समिति द्वारा श्रद्धालुओं को उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि नगर निगम व संवाद सदन समिति भी श्रद्धालुओं को समुचित बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. उन्होंने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा तिथि को 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के विष्णुपद मंदिर पहुंचने की संभावना है.सीताकुंड व देवघाट पर फल्गु महाआरती आज
कार्तिक पूर्णिमा (देव दीपावली) के अवसर फल्गु तट के सीताकुंड घाट पर पांच नवंबर को शाम में प्रतिज्ञा संस्था द्वारा फल्गु महाआरती का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी इस संस्था के अध्यक्ष बृजनंदन पाठक ने दी. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर सीताकुंड घाट की साफ सफाई कराकर फूल-माला व कृत्रिम प्रकाश से सजाया जा रहा है. इधर श्रीफल्गु सेवा समिति द्वारा कार्तिक पूर्णिमा पर देवघाट पर भी फल्गु आरती का आयोजन किया गया है. यह जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी छोटू बारीक ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

