21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अक्षय नवमी पर लोगों ने की सुख समृद्धि, खुशहाली व बेहतर स्वास्थ्य की कामना

काफी श्रद्धालुओं ने ब्राह्मणों को किया पंचरत्न का गुप्त दान

फोटो- गया- आजाद पार्क परिसर में आंवला वृक्ष के पास बैठकर पूजा करते लोग गया जी. अक्षय नवमी पर अपने व परिवार के लिए सुख समृद्धि, खुशहाली व बेहतर स्वास्थ्य की कामना के साथ गुरुवार को काफी लोगों ने आंवला की पूजा अर्चना की. शहर के आजाद पार्क सहित कई अन्य सार्वजनिक जगहों पर अक्षय नवमी पर मौजूद ब्राह्मणों के निर्देशन में आंवला वृक्ष की पूजा की गयी. इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भुआ में पंचरत्न रखकर ब्राह्मणों को गुप्त दान भी किया. पूजा अर्चना के बाद काफी लोगों ने परिवार के साथ आंवला वृक्ष के पास बैठकर खाना भी खाया. पुजारी विजय पांडेय ने बताया कि कार्तिक माह शुक्ल पक्ष नवमी तिथि को आंवला नवमी मनाया जाता है. इस दिन स्वस्थ रहने की कामना के साथ आंवला वृक्ष की पूजा करने की पौराणिक व सनातनी परंपरा रही है. उन्होंने बताया कि इससे आयु व आरोग्य में वृद्धि होती है. इस दिन पूजन करके आंवले को प्रसाद के रूप में ग्रहण भी किया जाता है. उन्होंने कहा कि इस दिन किया गया कोई भी शुभ कार्य अक्षय फल देने वाला होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel