विधानसभा चुनाव. विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग नामांकन केंद्र स्थापित नामांकन अवधि के दौरान पार्किंग स्थल व मार्ग से संबंधित ट्रैफिक प्लान में परिवर्तन आपातकालीन सेवाओं से जुड़े वाहनों पर नियम नहीं होगा लागू मुख्य संवाददाता, गया जी. जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव को लेकर सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. नामांकन दाखिल करने को लेकर अलग-अलग कार्यालय में स्थान निर्धारित किया गया है. शहर में स्थित समाहरणालय व आसपास परिसर क्षेत्र में स्थित कार्यालयों में गया टाउन विधानसभा, बेलागंज विधानसभा, वजीरगंज विधानसभा व बोधगया विधानसभा के लिए नामांकन होगा. इस दौरान अभ्यर्थियों के साथ-साथ काफी संख्या में समर्थक वाहन व पैदल मार्ग से समाहरणालय आयेंगे. ऐसी स्थिति में आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए यातायात नियंत्रण के लिए नाम निर्देशन अवधि में पार्किंग स्थल व मार्ग से संबंधित ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया गया है. इन मार्गों में वाहनों का प्रवेश रहेगा वर्जित जानकारी के अनुसार, काशीनाथ मोड़ से डीएम गोलंबर की तरफ जाने वाले रोड में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक पूर्णतः वर्जित रहेगा. वहीं, कोयरीबाड़ी मोड़ व दिग्घी तालाब (मंदिर) तीनमुहानी से डीएम गोलंबर की ओर जाने वाले रोड में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक वर्जित रहेगा. पीरमंसूर मोड़ से समाहरणालय (डीएम गोलंबर) की ओर जाने वाले मार्ग में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक पूर्णतः वर्जित रहेगा. वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय गेट के सटे सब्जी मंडी की ओर से सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक वर्जित रहेगा. हालांकि, आपातकालीन सेवाओं से जुड़े वाहनों पर उक्त नियम लागू नहीं होगा. जिला स्कूल पार्किंग स्थल इस दौरान वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग की भी व्यवस्था की गयी है. जानकारी के अनुसार, काशीनाथ मोड़ से सीधे बाटा मोड़ से दाहिने टिकारी रोड, जीबी रोड (जेपीएन अस्पताल) होते हुए जायेंगे. कोइरीबाड़ी मोड़ दिग्घी तालाब (मंदिर) आएएमए हॉल गांधी मैदान चर्च गेट (एपीआर) मोड़ होते हुए जायेंगे. पीरमंसूर मोड़ से बाएं मुड़कर पितामहेश्वर कोईरीबाड़ी मोड़ होते हुए जायेंगे. इस दौरान पार्किंग की भी व्यवस्था की गयी है. जानकारी के अनुसार, विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन करने वाले संबंधित अभ्यर्थियों के वाहनों की पार्किंग जिला स्कूल गया में की जायेगी. विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग नामांकन केंद्र 01. गया टाउन विधानसभा के लिए अनुमंडल कार्यालय सदर. 02. वजीरगंज विधानसभा के लिए अनुमंडल कार्यालय सदर. 03. बेलागंज विधानसभा के लिए डीआरडीए कार्यालय, गया. 04. बोधगया विधानसभा के लिए समाहरणालय परिसर स्थित अपर समाहर्ता राजस्व का चैंबर. 05. टिकारी विधानसभा के लिए अनुमंडल कार्यालय टिकारी. 06. गुरुआ विधानसभा के लिए अनुमंडल कार्यालय टिकारी. 07. अतरी विधानसभा के लिए अनुमंडल कार्यालय नीमचक बथानी (खिजरसराय). 08. शेरघाटी विधानसभा के लिए अनुमंडल कार्यालय शेरघाटी. 09. बाराचट्टी विधानसभा के लिए अनुमंडल कार्यालय शेरघाटी. 10. इमामगंज विधानसभा के लिए अनुमंडल कार्यालय शेरघाटी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

