13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में जितनी भी पार्टियां आयी, सभी ने ठगा : तेजप्रताप

वजीरगंज विधानसभा अंतर्गत तरवां में शनिवार को जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजप्रताप यादव ने चुनावी सभा में जुटे सैंकड़ों समर्थकों

फोटो-गया-वजीरगंज-02- चुनावी जनसभा को संबोधित करते जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजप्रताप यादव प्रतिनिधि, वजीरगंज वजीरगंज विधानसभा अंतर्गत तरवां में शनिवार को जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजप्रताप यादव ने चुनावी सभा में जुटे सैंकड़ों समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि सबसे पहले मैं इस बुद्ध की भूमि, विष्णुपद, गया जी व वजीरगंज की धरती को नमन करता हूं. इतने कम समय में पार्टी का विकास और हमारी जनता की भीड़ देखकर विपक्षी पार्टी के लोग हड़बड़ा रहे हैं. बिहार में चुनाव के समय सभी लोग आते हैं और चुनाव जीतने के बाद सब वादा भूल जाते हैं. हम चार वादा ही करेंगे और उसे डंके की चोट पर पूरा करेंगे. सबसे पहले तरवां को प्रखंड बनाना है, सभी को रोजगार दिलाना है, स्वास्थ्य एवं शिक्षा में सुधार करना है. यहां प्रेम कुमार जी को आपकी सेवा के लिये भेजा गया है, ये युवा हैं और जवान हैं. हम सामाजिक न्याय की विचारधारा से आते हैं, लोहिया जी, कर्पूरी जी, लालू जी, जयप्रकाश नारायण जी ने बोला है कि अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाना और न्याय दिलाना है. आप सभी लोग ब्लैक बोर्ड पर पढ़े हैं, मोदी जी भी ब्लैक बोर्ड के सामने पढ़े हैं, सभी को इस ब्लैकबोर्ड के पास ही जाना है, तभी विकास होगा और हमारे पार्टी का चुनाव चिह्न भी ब्लैकबोर्ड है. कम उम्र में मौका मिला तो हम स्वास्थ्य मंत्री बने और मेडिकल कॉलेज बनवाने का काम किया है. उस समय डबल इंजन की सरकार में षडयंत्र रचा गया, क्योंकि लोगों को लगने लगा था कि दूसरा लालू यादव पैदा हो गया है. अगर हमारी सरकार बनती है तो मैं आपके गली में घूम-घूम कर विकास का काम करूंगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel