शेरघाटी. शेरघाटी शहर के तीन शिवालय प्रांगण में नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का आयोजन जारी है. अयोध्या धाम से पधारे संत आशीष कुमार बापू श्रद्धालुओं को धर्म, भक्ति और जीवन मूल्यों का संदेश दे रहे हैं. उन्होंने प्रवचन में कहा कि भगवान विष्णु ने भक्तों की रक्षा और धर्म की स्थापना के लिए चौबीस अवतार लिये. सनातन धर्म का मूल भाव सर्वे भवन्तु सुखिनः है, जो संपूर्ण मानवता के कल्याण की शिक्षा देता है. कथा में रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु जुट रहे हैं और पूरा शिवालय परिसर भक्तिमय वातावरण से गूंज रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

