गया़ जिलास्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतिस्पर्धा में अव्वल आनेवाले नौ बच्चे पटना में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. 22 मार्च को बिहार दिवस के अवसर पर पटना में प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. ये सभी 13 मार्च को गया के हरिदास सेमिनरी स्कूल परिसर स्थित किलकारी में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में चयनित प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे हैं. डीपीओ एसएसए असगर आलम खां ने बताया कि 21 मार्च को सभी चयनित बच्चों को गया जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा पटना ले जाने की व्यवस्था की जायेगी. पटना में विद्यार्थियों के ठहरने व भोजन की व्यवस्था सरकारी स्तर पर किया जायेगा. गौरतलब है कि 13 मार्च को आयोजित प्रतियोगिता तीन वर्गों में वर्गीकृत किया गया. एक से पांच एक वर्ग, छह से आठ दूसरा वर्ग तथा नौ- 12 तीसरा वर्ग शामिल था. निर्णायक मंडल के रूप में डाॅ नफासत करीम, प्रमोद कुमार, मुकेश प्रसाद वर्मा, नरेंद्र कुमार, नलिन विभूति, विवेक कुमार, दीपेश कुमार, सहला नाज व अनिता कुमारी की सराहनीय भूमिका थी. मौके पर एसएस मीडिया प्रभारी दिलीप पासवान, प्रभारी समावेशी शिक्षा संभाग मदन कुमार, ब्रजेश कुमार संसाधन शिक्षक नगर प्रखंड, सुनील कुमार व अन्य थे. चयनित प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों की सूची क्विज जितू मौर्या : 11वीं कक्षा (वर्ग 9-12) प्लस टू जिला स्कूल गया. 2 सुधा कुमारी : वर्ग छह-आठ मध्य विद्यालय सरैया खिजरसराय. 3 रवि कुमार : वर्ग एक-पांच मध्य विद्यालय गोस्वन बाराचट्टी. गणित ओलिंपियाड प्रवीण कुमार : वर्ग नौ- 12 उत्क्रमित उच्च विद्यालय रौशनगंज बांकेबाजार. नीलम कुमारी : वर्ग छह-आठ मध्य विद्यालय नकनुपा शेरघाटी. अमित राज : वर्ग एक-पांच मध्य विद्यालय नैली. ललित कला समीर कुमार : वर्ग नौ- 12 उत्क्रमित उच्च विद्यालय सलेमपुर टिकारी निशा कुमारी : वर्ग छह-आठ मध्य विद्यालय गिंजोई खुर्द टनकुप्पा साक्षी राज : वर्ग एक-पांच मध्य विद्यालय रोही बाराचट्टी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

