मुख्य संवाददाता, गया जी. बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है. गुरुवार को सात प्रत्याशियों ने नामांकन किया. समाहरणालय स्थित मीडिया कोषांग से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुआ विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी के रूप में विनय कुमार, शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चंद्रदेव कुमार यादव, इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से शोषित समाज दल के प्रत्याशी के रूप में टेंगर पासवान व जनसुराज पार्टी से डॉ अजीत कुमार, गया शहर विधानसभा क्षेत्र से पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी के रूप में राजकिशोर सिंह व निर्दलीय प्रत्याशी कन्हैया प्रसाद, बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से द नेशनल रोड मैप पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी के रूप में तरवेज आलम, वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र से पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी के रूप में सुनील कुमार और बोधगया विधानसभा क्षेत्र से जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी के रूप में लक्ष्मण मांझी ने नामांकन किया. इस दौरान नामांकन केंद्रों पर पहुंचे उम्मीदवारों के समर्थकों को काफी उत्साह दिखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

