मानपुर. मुफस्सिल थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर रात अलग-अलग जगहों पर छापेमारी अभियान चला कर अलग-अलग मामलों में एक महिला समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र से जुड़े कुर्क वारंटी, चोरी, लूट एवं मारपीट मामलों में यह फरार चल रहे थे. इसमें भोरे पंचायत अंतर्गत मल्सा गांव निवासी गोपाल चौधरी की पत्नी रीता देवी, परोरिया गांव निवासी इंद्रदेव सिंह, मानपुर कुम्हारटोली निवासी संतोष कुमार सिंह, गौरक्षणी मोड़ निवासी प्रियन सिंह, मध्यप्रदेश के झांसी जिले निवासी राहुल मोंगिया, कुर्मी टोला निवासी रवि कुमार, मानपुर बैजनाथपुर कोठी निवासी समीर सिंह, मानपुर मल्लाह टोली निवासी शंकर केवट को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

