टिकारी़ टिकारी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी सह हम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री डॉ अनिल कुमार पर बुधवार को प्रचार-प्रसार के दौरान दिघौरा गांव के पास हुए जानलेवा हमला व फायरिंग मामले में जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम शशांक शुभंकर ने गंभीरता से लिया और पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने का आदेश एसएसपी आनंद कुमार व टिकारी डीएसपी सुशांत कुमार चंचल को दिया. डीएम के कड़े एक्शन के बाद ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू हुई. जानलेवा हमला से संबंधित वायरल वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस टीम ने हमलावरों की पहचान कर एक सूची बनायी और कुछ ही घंटों में नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया. बुधवार की रात साढ़े नौ बजे डीएम ने प्रभात खबर को बताया कि वह खुद घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं. जानलेवा हमला करनेवालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. अबतक नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वीडियो फुटेज के आधार पर एक-एक हमलावर को चिह्नित किया जा रहा है. घटनास्थल व आसपास के इलाकों में केंद्रीय पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है. डीएम ने बताया कि एनडीए प्रत्याशी डॉ अनिल कुमार की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. अब वह कहीं भी प्रचार-प्रसार करने जायेंगे, तो उनके साथ स्कॉट सहित पर्याप्त सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे. सभी एफएसटी व एसएसटी टीम को भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया गया है. घटना को लेकर पूरी तरह से निगरानी रखी जा रही है.
बढ़ायी जायेगी गुरुआ विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी डॉ उपेंद्र प्रसाद की सुरक्षा
डीएम ने बताया कि हाल के दिनों में गुरुआ विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी डॉ उपेंद्र प्रसाद के प्रचार वाहनों पर लगातार हमला करने से संबंधित मामला आया है. इससे संबंधित वीडियो फुटेज भी वायरल हुआ है. प्रत्याशी डॉ उपेंद्र प्रसाद की भी सुरक्षा बढ़ाने को लेकर विचार किया गया है. जल्द ही उनकी भी सुरक्षा बढ़ा दी जायेगी. साथ ही डीएम ने बताया कि जिले के सभी प्रत्याशियों को सुरक्षाकर्मी मुहैया करा दी गयी है. इसके बावजूद एक बार फिर से सभी प्रत्याशियों की सुरक्षा के मामले की समीक्षा की जायेगी.उपद्रवियों ने कई समर्थकों का मोबाइल फोन भी छीना
एनडीए प्रत्याशी डॉ अनिल कुमार व उनके भाई मुन्ना कुमार पर हुए हमले के दौरान कई समर्थकों का मोबाइल छीन लिया गया. प्रत्याशी के निजी अंगरक्षकों द्वारा निवर्तमान विधायक को बचा कर बाहर निकाला गया. डॉ अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की शाम दिघौरा ग्राम में जनसम्पर्क किया जा रहा था. इसी दौरान गांव में 10-15 की संख्या में रहे लोगो ने वाहन रोक दिया व गाड़ी से उतारने का प्रयास करने लगे. देखते ही देखते भीड़ जुट गई व वाहन पर ईंट पत्थर से हमला बोल दिया गया. अनिल कुमार के अंगरक्षकों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाल दूसरी गाड़ी में बैठाने लगे तो शरारती तत्वों ने फायर कर दी जिसके बाद आत्मसुरक्षार्थ अंगरक्षक ने गोली चला अनिल कुमार को सुरक्षित बाहर निकाला .इस दौरान कई समर्थकों का मोबाइल व गले से चेन छीन लिया.
जान मारने की नीयत से किया गया हमला
एनडीए प्रत्याशी डॉ अनिल कुमार ने यह भी मीडिया को बताया कि जान मारने के इरादे से फायरिंग तथा हमला किया गया है, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण तथा सोचनीय व चिंतनीय विषय है. यह तो संयोग था कि जनता के आशीर्वाद से बाल बाल बच गया. ऐसी घटना पहली बार घटी है. ये घटना विपक्षियों की साजिश है.
पीआर टीम में शामिल व्यक्ति का मोबाइल छीना
चुनाव के दौरान अनिल कुमार की पीआर टीम में शामिल अखिलेश ने बताया कि गांव के लोग इतना उग्र थे कि वाहन पर ताबड़तोड़ ईंट पत्थर से हमला कर रहे थे वाहन में जो भी बैठा था सबका मोबाइल छीन रहे थे. इसी दौरान अखिलेश का भी मोबाइल छीन लिया गया. साथ में रहे गणेश भारद्वाज को भी गंभीर चोट लगी है. जनसंपर्क में साथ रहे ललन सिंह ने कहा कि जब तक कुछ समझ पाते तब तक हमला बोल दिया गया. समर्थक जब तक कुछ समझ पाते तबतक हमला बोल दिया गया.घायल विधायक ने समर्थकों को समझाया
विधायक के काफिला पर हमला के बाद बड़ी संख्या में समर्थक विधायक का हाल जानने पहुंचे. केहोड़ा मोड़ पर पर मौजूद विधायक से समर्थक मिले. विधायक ने समर्थकों को समझाया और वापस भेजा. विधायक ने समर्थकों से कहा कि पुलिस-प्रशासन अपना काम करेगी. आक्रोशित होने की जरूरत नहीं है. टिकारी इलाके में घटना की घोर निंदा की है. लोगों ने कहा की उम्मीदवार का काम वोट मांगना है. सलीके से विरोध भी जायज है, लेकिन इस तरह से हमला बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण निंदनीय तथा सोचनीय विषय है.क्या कहते हैं एसएसपी
घटना में शामिल नौ लोगो को हिरासत में लिया गया है. अंगरक्षक द्वारा नियंत्रण में रहकर फायरिंग की है. गांववाले द्वारा फायरिंग की जांच की जा रही है. जांच के बाद स्पष्ट हो सकेगीआनंद कुमार, एसएसपी, गयाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

