21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News: एफएसएल टीम पहुंची डुमरिया, पति के सामने महिला की हत्या के मामले में एकत्रित की सबूत

Gaya News: गया में पति के सामने महिला की हत्या के मामले में डुमरिया पुलिस एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची. घटनास्थल से पुलिस ने कुछ सबूत एकत्रित की.

Gaya News डुमरिया. बोधिबिगहा थाना क्षेत्र के डुमरिया-हरिहरगंज मुख्य मार्ग महुड़ी आहर व रामपुर के बीच 33 वर्षीय अंजलि देवी की हत्या को पुलिस के वरीय अधिकारियों ने गंभीरता से लिया. इस मामले की जांच करने के लिए सिटी एसपी प्रेरणा कुमार के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया है. इसके साथ ही सिटी एसपी के निर्देश पर बुधवार को एफएसएल की टीम डुमरिया पहुंची और घटनास्थल से खून के धब्बे, खून से सनी मिट्टी के टुकड़े व अन्य सबूत एकत्रित की. इस दौरान बोधिबिगहा थानाध्यक्ष अमरजीत चौधरी ने आसपास के लोगों से कई बिंदुओं पर पूछताछ भी की. इधर, मगध मेडिकल अस्पताल से पोस्टमार्टम कराने के बाद महिला का शव डुमरिया इलाके में स्थित उनके गांव पहुंचा, तो वहां कोहराम मच गया. परिजनों के चीखने-चिल्लाने की आवाज से पूरा गांव गूंज उठा. मृतक महिला के दो बच्चे हैं. अपनी मां के शव से लिपट कर दोनों बच्चों को रोता देख वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गयीं.

सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही पुलिस टीम

मंगलवार की रात अपराधियों ने महुड़ी आहर व रामपुर के बीच बाइक सवार दंपती के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. बाइक सवार दंपती अपनी दुकान के लिए झारखंड के हरिहरगंज से कपड़ा खरीद कर अपने घर भदवर थाना क्षेत्र के भोकहा गांव लौट रहे थे. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने गोली मार दी. इससे महिला की मौत मौके पर हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग खडे हुए. मृतका अंजलि देवी के पति पंकज कुमार ने पुलिस को जानकारी दी कि अपराधी चार की संख्या में बाइक पर थे.

घटना की जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाद पीछे से बड़े वाहन को आते देख डुमरिया की ओर फरार हो गये. जाते-जाते नकदी, मोबाइल व कपड़ा आदि लेते गये. पुलिस उस रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरा से फुटेज खंगाल रही है. घटनास्थल पर मोटरसाइकिल की हेडलाइट टूट कर फेंकी हुई थी. इससे प्रतीत होता है कि लूटपाट के दौरान बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी हो या फिर अपराधी लाठी डंडा से जोरदार प्रहार किया हो. इससे लाइट टूट गयी है. लेकिन, घटनास्थल पर पुलिस या एफएसएल टीम को कोई वैसा सबूत नहीं मिला, जिससे पता चले कि हेडलाइट अपराधियों ने कैसे तोडा. हालांकि, जांच के लिए हेडलाइट को भी पुलिस ले ली है.

Also Read: Bihar News: बांग्लादेश से नाबालिग हिंदू बच्ची शरण लेने पहुंची भारत, उपद्रवी दे रहे थे दुष्कर्म की धमकी

क्या कहते हैं बोधिबिगहा थानाध्यक्ष

बोधिबिगहा थानाध्यक्ष अमरजीत चौधरी ने बताया कि हत्याकांड को लेकर अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी को लेकर कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 13 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में धर्म अध्यात्म एवं राशिफल डेस्क पर कार्यरत हैं. ज्योतिष शास्त्र, व्रत त्योहार, राशिफल के आलावा राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को लिखने में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel