24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : शादी के महज 37 दिन बाद नवविवाहिता की मौत, मायकेवालों का दहेज हत्या का आरोप

Gaya News : औरंगाबाद के रिसियप थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंगराही-इटहट्टा गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी है. घटना पांच जून की है.

डुमरिया़ औरंगाबाद के रिसियप थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंगराही-इटहट्टा गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी है. घटना पांच जून की है. मायकेवालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर गला घोंटकर हत्या करने का आरोप ससुराल पक्ष पर लगाया है. मृतका की पहचान 20 वर्षीय पुष्पा कुमारी, पति चंदन कुमार रजक के रूप में हुई है. पुष्पा की शादी 29 अप्रैल 2025 को हिंदू रीति-रिवाज से औरंगाबाद के मुंगराही-इटहट्टा गांव निवासी चंदन कुमार से हुई थी. मायके पक्ष ने तिलक में नकद, बाइक, सोने की लॉकेट और अंगूठी आदि उपहार स्वरूप दिये थे. पुष्पा के भाई इमामगंज थाना क्षेत्र की झिकटिया पंचायत के करमौन गांव निवासी रितेश कुमार व शत्रुघ्न कुमार रजक के अनुसार, शादी के कुछ ही दिन बाद ससुराल वाले वाशिंग मशीन, फ्रिज आदि की मांग करने लगे. आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण पिता ने कुछ समय बाद देने का आग्रह किया था. परिजनों का आरोप है कि पांच जून की शाम करीब सात बजे पति चंदन कुमार ने फोन कर बताया कि पुष्पा की तबीयत खराब है और उसका पल्स नहीं चल रहा. उसे पहले औरंगाबाद के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से गया रेफर कर दिया गया. रात करीब 11 बजे मगध मेडिकल अस्पताल गया पहुंचने पर परिजनों ने देखा कि पुष्पा को मृत घोषित कर दिया गया है. शव पर देखने से गला घोंटे जाने के स्पष्ट निशान नजर आये. परिजनों का कहना है कि इलाज का दिखावा कर साक्ष्य छिपाने की कोशिश की गयी. मगध मेडिकल थाने में फर्द बयान के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. मृतका के भाई की शिकायत पर पति चंदन कुमार रजक, ससुर गुप्ता रजक, सास, दो देवर राहुल व आनंद कुमार रजक एवं वार्ड सदस्य विकास कुमार रजक के खिलाफ रिसियप थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel