बैठक में दी गयी श्रद्धांजलि, अर्जुन यादव चुने गये अध्यक्ष
संवाददाता, गया जी.
नगर विकास परिषद की बैठक धर्मसभा भवन में मसूद मंजर की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई. इसका संचालन मोहम्मद याहिया ने किया. बैठक में सर्वप्रथम नगर विकास परिषद के महासचिव राम कुमार यादव, अजय सिंह मुखिया के चित्र पर माल्यार्पण व दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. बैठक में गांधी मैदान को अतिक्रमण से मुक्त कराने, बिथो के पास बियर बांध बनाने की मांग व इस वर्ष भी पितृपक्ष मेले के अवसर पर सहायता शिविर आयोजित करने पर विचार किया गया. इस अवसर पर नगर विकास परिषद का पुनर्गठन किया गया, जिसमें संरक्षक पूर्व विधायक सह प्रो कृष्ण नंदन यादव, मसूद मंजर, रामानुज प्रसाद सिंह, राम लखन प्रसाद स्वर्णकार, अर्जुन यादव को अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद याहिया, महासचिव इकबाल हुसैन, उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह यादव, प्रो अरुण कुमार प्रसाद, लालजी प्रसाद, इंदु सहाय अधिवक्ता, संजय कुमार सिंह अधिवक्ता, गजेंद्र सिंह, प्रिंसी डायर, राज कुमार रजक, बृजनंदन पाठक, विजय जैन, विनोद उपाध्याय, सुनैना रानी विजय किशोर सिन्हा अधिवक्ता, अखौरी शैलेंद्र सिन्हा, अनिल कुमार सोनी, सह सचिव राम जगन गिरि, अंकुश बग्गा, आकाश पासवान, तिब्लू सिंह, रंजन यादव, अमरनाथ धोकड़ी , ललित कुमार गुप्ता अधिवक्ता, किरण वर्मा अधिवक्ता, ब्रह्मानंद शर्मा, विराज कुमार, राकेश रंजन यादव, गौतम कुमार, मो शहरुद्दीन, विनोद कुमार सिन्हा अधिवक्ता, विनय किशोर अधिवक्ता को सर्वसम्मति से चुनाव किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

