शेरघाटी. शहर के सोमाली मुहल्ला निवासी नफिसा परवीन ने पड़ोसियों पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपियों में साजदा खातून, मोहम्मद कैफ और मोहम्मद कैस शामिल हैं. पीड़िता ने परिवार को नुकसान पहुंचाने की आशंका जताई और पुलिस से सुरक्षा की मांग की. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

