बिहार राज्य स्वीप आइकॉन व प्रसिद्ध अभिनेत्री नीतू चंद्रा पहुंची गया, वोट के प्रति किया जागरूक
हरिदास सेमिनरी में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान का हुआ आयोजनफोटो- गया रोशन- 500- दीप जला कर उद्घाटन करते डीएम शशांक शुभंकर व प्रसिद्ध अभिनेत्री नीतू चंद्रा. मुख्य संवाददाता, गया जी
विधानसभा चुनाव में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार को हरिदास सेमिनरी में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बिहार राज्य स्वीप आइकॉन व प्रसिद्ध अभिनेत्री नीतू चंद्रा, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम शशांक शुभंकर ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए निष्पक्ष मतदान जरूरी है. गया में मतदान प्रतिशत 60 प्रतिशत से कम देखा गया है, इसे बढ़ाकर 75 प्रतिशत तक लाया जाये. इसके लिए सभी को जागरूक करने की जरूरत है. आपलोगों आसपास के लोगों को प्रेरित करें कि वो मतदान के दिन अपना मतदान जरूर करें. यदि कोई मतदान करने से रोके तो इसकी सूचना दें. सहायक समाहर्ता सूरज कुमार द्वारा स्वीप गतिविधि को बढ़ाने की अपील की. उन्होंने कहा चुनाव आदर्श आचार संहिता का ध्यान रखते हुए कार्य करें. सभी लोगो बिना किसी लोभ, भय एवं पक्षपात के निष्पक्ष चुनाव में भाग ले, अपने मताधिकार का प्रयोग करने को कहें.वोट डालने की दिलायी
शपथ
मुख्य अतिथि नीतू चंद्रा ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि गया में मतदान में भाग लेने एवं निष्पक्ष मतदान कराने की शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि आप जीवका दीदियों हमेशा लोगों को जागरूक करने का काम किया है. आगामी 11 नवंबर को होने वाले मतदान में भी आप लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें. इस अवसर पर डुमरिया से संकुल संघ प्रतिनिधि जीविका दीदी कमला देवी ने गाना गाते हुए सभी से मतदान की अपील की. अन्य दीदियों ने भी इस अवसर पर मतदान से जुड़ा गीत सुनाया. जीविका दीदियों एवं आइसीडीएस से जुड़ी दीदियों ने यहां रंगोली के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम में नीतू चंद्रा को शॉल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में डीपीओ आइसीडीएस रश्मि वर्मा ने उपस्थित अतिथियों, जीविका दीदियों, मीडिया बंधुओं को आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया एवं कहा कि स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से गया जिले में मतदाता जागरूकता अभियान को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है, ताकि लोकतंत्र का यह महापर्व उत्सव के रूप में मनाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

