गया जी. फिट इंडिया मूवमेंट के तहत 6 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा गया कॉलेज परिसर से साइकिल ड्राइव निकाली गयी. कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पंकज कुमार (कीर्ति चक्र) के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में 54 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया. ड्राइव का उद्देश्य युवाओं में स्वास्थ्य जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश फैलाना था. कार्यक्रम में सूबेदार मेजर विक्रम सिंह, डॉ धनंजय, डॉ संजय कुमार तिवारी, मोनिंद्र मोची और लेफ्टिनेंट वीरेंद्र सिंह मौजूद रहे और कैडेट्स को फिटनेस व सामाजिक जिम्मेदारी के लिए प्रेरित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

