26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विस्फोट कर पुलिस जीप उड़ानेवाला नक्सली गिरफ्तार

आठ वर्ष पूर्व बारूदी सुरंग विस्फोट कर पुलिस जीप को उड़ाने व डुमरिया थाना कांड संख्या 55/18 के आरोपित कुख्यात नक्सली देव कुमार पासवान को जिला पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया है.

डुमरिया. आठ वर्ष पूर्व बारूदी सुरंग विस्फोट कर पुलिस जीप को उड़ाने व डुमरिया थाना कांड संख्या 55/18 के आरोपित कुख्यात नक्सली देव कुमार पासवान को जिला पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया है. यह एसटीएफ की बड़ी सफलता है. इस संबंध में इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि गया पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में आठ वर्षों से फरार नक्सली देव कुमार पासवान को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि शनिवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि कई कांडों में वांछित फरार नक्सली देव पासवान आमस थाना क्षेत्र के रेगनियां गांव के टोला मरीचा में अपने घर पर आकर ठहरा हुआ है. इस सूचना पर एसएसपी आनंद कुमार के मार्गदर्शन में और इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में डुमरिया थानाध्यक्ष दिनेश कुमार अपने अन्य पुलिस बलों एवं एसटीएफ के साथ रेगनियां गांव के टोला मरिचा में उसके घर पर छापेमारी अभियान चलाया. इसी बीच पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा. पुलिस ने दौड़ाकर कर पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान पकड़े गये व्यक्ति की पहचान देव कुमार पासवान के रूप में हुई है. बताया कि वह 2018 डुमरिया के जंगली इलाके में पुलिस गश्ती के दौरान पहले से घात लगाये बैठे नक्सलियों ने पुलिस वाहन को बारूदी सुरंग विस्फोट कर उड़ा दिया था. तब से यह पुलिस के गिरफ्त से फरार चल रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel