गया-नवादा व औरंगाबाद के अधिकारियों के साथ की बैठक
मुख्य संवाददाता, गया जी.
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भारत सरकार के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के दौरे के दौरान गुरुवार को समाहरणालय में एक संयुक्त ब्रीफिंग बैठक आयोजित की गयी. इसमें गया, नवादा व औरंगाबाद जिलों के अधिकारियों ने भी भाग लिया. इस बैठक का उद्देश्य तीनों जिलों में आपदा प्रबंधन तैयारियों की समीक्षा एवं आपसी समन्वय को सुदृढ़ करना था. डीएम शशांक शुभंकर के मार्गदर्शन में आयोजित बैठक में बीएसडीएमए के प्रतिनिधियों सहित एनडीएमए के वरिष्ठ सलाहकार संजीव कुमार शाही, अवर सचिव विवेक जायसवाल व वरीय सलाहकार अनुज तिवारी उपस्थित हुए. बैठक में बिजली गिरना, सूखा, बाढ़, अग्निकांड, अफवाह, और सड़क दुर्घटनाओं जैसी प्रमुख आपदाओं पर चर्चा हुई. बीएसडीएमए-यूएनडीपी की ओर से संचालित एचआरवीसीए प्रक्रिया के अंतर्गत खतरों और संवेदनशीलता की पहचान की जा रही है. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गया की ओर से सातों दिन कार्यरत जिला आपातकालीन संचालन केंद्र, प्रशिक्षित तैराकों एवं गोताखोरों की व्यवस्था तथा समुद्र आधारित मॉडल की प्रस्तुति दी. बैठक में तीनों जिलों के एडीएम, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, कृषि, स्वास्थ्य, पशुपालन, शिक्षा, पीएचइडी, एसडीएमए सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

