गया जी. गया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने शनिवार दोपहर एक नंबर प्लेटफॉर्म के फुट ओवरब्रिज के पास से 6.10 किग्रा गांजा के साथ मुजफ्फरपुर जिले के उसरी गांव निवासी जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया. बरामद गांजे की कीमत 91,500 रुपये आंकी गयी है. डीआरएम मंडल के आरपीएफ सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज ने बताया कि आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव और अन्य जवानों के सहयोग से चलाये गये विशेष अभियान के दौरान संदिग्ध युवक को पकड़कर बैग की जांच की गयी, जिसमें गांजा बरामद हुआ. गिरफ्तार युवक के खिलाफ रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है और आगे की कार्रवाई जारी है. आरपीएफ कमांडेंट ने बताया कि गया जंक्शन पर लगातार अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर विभिन्न अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. पितृपक्ष मेले और त्योहार के अवसर पर भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

