विद्यार्थियों ने साझा की दो वर्षीय सफर की यादें वरीय संवाददाता, बोधगया. मगध विश्वविद्यालय बोधगया के बायोटेक्नोलॉजी विभाग में 2023-25 सत्र के विदाई समारोह का आयोजन 2024-26 सत्र के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक किया. विभागीय परिसर में आयोजित समारोह ने स्नातक छात्रों की उपलब्धियों और यादों को उत्सव के रूप में मनाया. साथ ही आपसी सौहार्द और पर्यावरण चेतना को बढ़ावा दिया. समारोह की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुई. इसके बाद विशिष्ट अतिथियों का अंगवस्त्र भेंटकर हार्दिक स्वागत किया गया. छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर समारोह में उत्सवी माहौल बनाया. 2023-25 बैच के छात्रों ने अपने दो वर्षीय सफर की यादें साझा कीं और शिक्षकों व गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों के प्रति उनकी शैक्षणिक यात्रा में सहयोग और त्वरित समाधान के लिए कृतज्ञता व्यक्त की. 2024-26 बैच के छात्रों ने अपने सीनियर्स को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया. समारोह का मुख्य आकर्षण रहा श्री मोहम्मद अबू हमजा को मिस्टर फेयरवेल और सुश्री सूफिया हसन को मिस फेयरवेल के खिताब से नवाजा जाना, जो उनकी उत्कृष्ट उपस्थिति और योगदान का सम्मान था. पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी को रेखांकित करते हुए दोनों बैच के छात्रों ने विभागीय परिसर में पौधारोपण किया, जो स्थिरता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक था. बायोटेक्नोलॉजी विभाग के समन्वयक डॉ. एलके तरुण ने छात्रों को सफलता के लिए ईमानदारी, दृढ़ संकल्प और कठिन परिश्रम को अपनाने की सलाह दी. जंतु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष और बायोटेक्नोलॉजी विभाग के निदेशक प्रोफेसर दिलीप कुमार केसरी ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर प्रोफेसर दिलीप कुमार केशरी, विज्ञान संकाय के डीन प्रोफेसर सिद्धनाथ प्रसाद यादव ”दीन”, डॉ. वीरेंद्र कुमार, डॉ. सरफराज अली, पूनम सिंह और आभा कुमारी जैसे सम्मानित शिक्षक उपस्थित थे, जिनकी मौजूदगी ने समारोह की गरिमा को और बढ़ाया. यह विदाई समारोह न केवल 2023-25 बैच की विरासत का उत्सव था, बल्कि मगध विश्वविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग में एकता, पर्यावरण संरक्षण और शैक्षणिक उत्कृष्टता के मूल्यों को भी सुदृढ़ करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

