19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Crime News: प्रेमिका से मिलने आये युवक की पीट-पीट कर हत्या, आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया युवक

Bihar Crime News: गया में बेलागंज थाना क्षेत्र के लक्षण बिगहा गांव में मंगलवार की देर रात लोगों ने एक युवक की रस्सी से हाथ-पैर बांध कर पीट-पीट कर हत्या कर दी. मृतक जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के मकरपुर गांव निवासी ओमप्रकाश यादव का 20 वर्षीय बेटा गौरव कुमार है.

Bihar Crime News: गया में बेलागंज थाना क्षेत्र के लक्षण बिगहा गांव में मंगलवार की देर रात लोगों ने एक युवक की रस्सी से हाथ-पैर बांध कर पीट-पीट कर हत्या कर दी. मृतक जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के मकरपुर गांव निवासी ओमप्रकाश यादव का 20 वर्षीय बेटा गौरव कुमार है. पुलिस ने इस मामले में अशोक राम व उसके भतीजे पंकज कुमार को अरेस्ट किया है. गांव वालों ने बताया कि युवक देर रात अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था और उसके घरवालों ने उसे युवती के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा और आसपास के लोगों के साथ मिल कर हाथ-पैर बांध कर पिटाई शुरू कर दी.

आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया था युवक

युवती के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकडे जाने पर आसपास के लोगों के साथ मिल कर हाथ-पैर बांध कर पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान गांव के और लोग भी जुट गये और पिटाई से युवक की मौत हो गयी. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए मौके से अशोक राम व उसके भतीजे पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को जिला मुख्यालय से आयी एफएसएल की टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की. थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी सदानंद कुमार ने बताया कि शव का मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Kolkata doctor murder case: पटना में 10 दिन से चल रही जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल हुई खत्म

जहानाबाद जिले के मखदुमपुर का था युवक

मृतक जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के मकरपुर गांव के ओमप्रकाश यादव का 20 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मृतक के पिता ओमप्रकाश यादव ने बेलागंज थाने में पुलिस गिरफ्त में रहे दो लोगों के खिलाफ लूटपाट कर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.

यह भी पढ़ें:Bharat Bandh: भारत बंद का पटना में दिखा व्यापक असर, डाकबंगला चौराहा बना रणक्षेत्र, पुलिस वालों ने भारत बंद समर्थको पर किया लाठी चार्ज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें