गया जी. श्री आदर्श लीला समिति द्धारा दशहरा में रामलीला का कार्यक्रम आजाद पार्क गया जी मे होने जा रहा है. समिति के मीडिया प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि 28 सितंबर को 12 बजे दिन में मुकुट पूजन, शाम पांच बजे उद्घाटन समारोह व अयोध्या के कलाकारों द्वारा राम विवाह झांकी प्रस्तुत किया जायेगा. 29 सितंबर से तीन अक्तूबर तक गया जी के कलाकारों द्बारा रामलीला मंचन किया जायेगा. भरत-मिलाप व भगवान का राज्याभिषेक के साथ रामलीला का समापन होगा. मंच पर काम करनेवाले कलाकारों में राम- ज्ञान कुमार, लक्षमन- कृष्णा कुमार केशरी, भरत- शौर्य कुमार, शत्रुघ्न- ऋषभ कुमार, सीता- रुपाली कुमारी, हनुमान-पंकज कुमार सेठ, रावण- संजय कुमार गुप्ता, मेघनाद- आकाश ग्रेवाल, कुंभकरण- कुमार गौरव सिंहा, अहिरावण- अनिल प्रीतम, रावण मंत्री- विजय कुमार, धीरज कुमार हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

