बोधगया. मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ विनीता कुमारी का शोधपत्र 2024 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के आर्थिक प्रभाव: भारत के विभिन्न क्षेत्रों पर अंतर्दृष्टि को प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका जर्नल ऑफ इकोनॉमिक स्टडीज में प्रकाशन के लिए स्वीकृति प्राप्त हुई है. यह पत्रिका एबीडीसी की बी श्रेणी और एबीएस टू में सूचीबद्ध है तथा स्कोपस और वेब ऑफ साइंस द्वारा अनुक्रमित है. यह शोधपत्र उनके पोस्ट-डॉक्टोरल अनुसंधान का एक भाग है, जिसे उन्होंने मलेशिया यूनिवर्सिटी ,मलेशिया टेरेंग्गानू की प्रो हाफिजा और डॉ वलीद के साथ सह लेखन किया है. यह अध्ययन 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों के अल्पकालिक प्रभावों का विश्लेषण भारतीय शेयर बाजार पर करता है और विभिन्न आर्थिक क्षेत्रों पर इन प्रभावों के वितरण की पड़ताल करता है. डॉ विनीता ने बताया कि इस शोध में घटना अध्ययन विधि और बाजार मॉडल का उपयोग करके सामान्य रिटर्न का आकलन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

