22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीयूएसबी के 50 से अधिक स्टूडेंट्स ने गेट में मारी बाजी

अकादमिक उत्कृष्टता के पथ पर अग्रसर सीयूएसबी के विभिन्न संकायों के 50 से अधिक छात्रों ने फरवरी 2025 में आइआइटी-रुड़की द्वारा आयोजित गेट ( ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) 2025 में अर्हता प्राप्त की है.

गया. अकादमिक उत्कृष्टता के पथ पर अग्रसर सीयूएसबी के विभिन्न संकायों के 50 से अधिक छात्रों ने फरवरी 2025 में आइआइटी-रुड़की द्वारा आयोजित गेट ( ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) 2025 में अर्हता प्राप्त की है. सीयूएसबी के कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह, कुलसचिव प्रो नरेंद्र कुमार राणा, विभागों के प्रमुखों और संकाय सदस्यों ने सफल छात्रों को बधाई दी है. कुलपति ने छात्रों के कुशल मार्गदर्शन के लिए संकाय सदस्यों के प्रयासों की भी सराहना की है. सीयूएसबी के पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि बायोटेक्नोलॉजी विभाग के रिकॉर्ड 18 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है. एमएससी बायोटेक्नोलॉजी के सफल छात्रों में विराट वैभव, कल्याणी सिंह, नंदिनी श्रेया, वैशाली कुमारी मधेशिया, एकता सिंह, गुड्डी कुमारी, दीपा सिंह, निशा कुमारी, दीक्षा, प्रीतिकाना मलिक, प्राची प्रभा, नेहा कुमारी, चंदन साहू, सानिया हक, केएम शीतल, सोनी कुमारी, रितेश कुमार, शालिनी वत्स शामिल हैं. वहीं, विराट वैभव और कल्याणी सिंह ने बायोटेक्नोलॉजी के साथ-साथ लाइफ साइंस विषय में भी गेट 2025 परीक्षा उत्तीर्ण किया है. सीयूएसबी के समाजशास्त्र अध्ययन विभाग के सात छात्रों ने समाजशास्त्र में गेट 2025 के लिए अर्हता प्राप्त की है. विभाग से श्वेतांक, अनन्या राजलक्ष्मी और मनीषा (पीएचडी रिसर्च स्कॉलर) के साथ-साथ वेदिका नंदन, अभिषेक कुमार वर्मा, प्रेम प्रकाश और दीपाली कुमारी एमए समाजशास्त्र (चौथे सेमेस्टर) ने परीक्षा में सफलता हासिल की है. जियोलॉजी विभाग से सात छात्रों ने प्रतिष्ठित पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की है, जिनमें रुद्र नारायण पटनायक, रोशन कुमार धीरसामंत, रोहित मोहंती, अर्पिता दाश, वेदनिधि भारद्वाज, कपिल चौधरी और अभिषेक कुमार स्वांसी शामिल हैं. सांख्यिकी विभाग से एमएससी डेटा साइंस एंड एप्लाइड स्टैटिस्टिक्स के छात्र हरि प्रपन ने गेट 2025 के लिए अर्हता प्राप्त की है. मनोवैज्ञानिक विज्ञान विभाग से चार छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है, जिनमें ज्योतिर्मयी रथ, श्रुति एम, अनीशा कृष्णन और प्रांजुल वर्मा शामिल हैं. इन छात्रों के अलावा सीयूएसबी के विभिन्न विभागों के एक दर्जन से अधिक छात्रों ने भी गेट 2025 के लिए अर्हता प्राप्त की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel