गुरुआ. गुरुआ प्रखंड के प्लस टू उत्क्रमित मध्य विद्यालय चांसी में बुधवार को नवनिर्मित भवन का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रंजीत कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष जुम्मन खान, विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवशंकर कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता मो गुलजार खान, मुखिया पति सुरेंद्र कुमार यादव सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. विधायक विनय कुमार यादव ने कहा कि विद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि समाज निर्माण की नींव होता है. अब क्षेत्र के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने शिक्षा के महत्व और सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों की चर्चा की. अन्य वक्ताओं ने भी शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे विकास की सराहना की और विद्यालय को हरसंभव सहयोग देने की बात कही. समारोह में प्रधानाध्यापिका गीता कुमारी, लालदेव यादव, विनोद कुमार, चंचल कुमार, राजेश कुमार, शशिकला कुमारी, वृजू कुमार, सत्येंद्र कुमार, अमित कुमार समेत सैकड़ों ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और अभिभावक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

