परैया. प्रखंड मुख्यालय से सटे परैयाखुर्द गांव में मंगलवार देर शाम गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव ने छठ घाट का उद्घाटन किया. छठ पर्व में छठव्रतियों व श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखकर छठ घाट का निर्माण करवाया गया है. इससे आस्था के महापर्व को उत्साह उमंग में मनाया जा सके. इसके बाद विधायक ने स्थानीय पूजा पंडालों में जाकर देवी दुर्गा की प्रतिमा दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया. परैयाखुर्द, जमालपुर, दखनेर में देवी दर्शन उपरांत ग्रामीणों से बात की. इस अवसर प्रखंड प्रमुख जितेंद्र नारायण, राजद प्रखंड अध्यक्ष लालदेव यादव, नरेश प्रसाद, ज्योति रंजन, पंसस सुरेंद्र कुमार, राजद नेता रामप्रवेश यादव, ब्रजेश यादव, सकल ठाकुर आदि शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

