चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट
प्रतिनिधि, इमामगंज. इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में भयमुक्त व शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए जिला व स्थानीय प्रशासन कटिबद्ध है. स्थानीय प्रशासन झारखंड से जुड़ने वाली सीमा पर प्रशासन की कड़ी नजर है. चुनाव के पूर्व झारखंड राज्य से मादक पदार्थ के साथ ही साथ अपराधी तत्वों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से इमामगंज पुलिस ने झारखंड राज्य के सीमावर्ती स्थानों पर चेक पोस्ट बना कर जांच तेज कर दी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि झारखंड राज्य की सीमा से सटे इमामगंज थाना क्षेत्र के बेदौली मोड़ के नजदीक मिरर (दर्पण) चेकपोस्ट बनाया गया है. जहां पर सुरक्षा कर्मी हर गतिविधि पर नजर रखेंगे. रानीगंज बांस बाजार मोड़ पर स्थायी चेक पोस्ट बनाया गया है. इन दोनों स्थानों पर सुरक्षा कर्मी हर एक गतिविधि पर दिन रात नजर बनाए रखेंगे. उन्होंने बताया कि चुनाव को शांति पुर्ण संपन्न कराने के लिए बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जायेगा. ताकि लोग भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

