बांकेबाजार. प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी मैरिज हॉल में शनिवार को महादलित सम्मेलन आयोजित किया गया. इसमें हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह कैबिनेट मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता विनय कुमार मंडल व महेंद्र मांझी तथा संचालन सुरेश मांझी ने किया. सभा को संबोधित करते हुए डॉ सुमन ने कहा कि इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में महादलित समाज की सबसे बड़ी आबादी है, लेकिन डर या बहकावे में आकर लोग अक्सर गलत जगह वोट कर देते हैं. उन्होंने कहा कि डरने की कोई जरूरत नहीं. हमें एकजुट होकर अपनी पार्टी को मजबूत करना है और आने वाले चुनाव में सही निर्णय लेना है. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि सिगबतुल्लाह खान उर्फ टूटू खान समेत कई नेताओं ने भी विचार रखे. सम्मेलन के बाद डॉ. सुमन रोशनगंज थाना क्षेत्र के पड़री गांव पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व मुखिया संतोष कुमार के 14 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार की असामयिक मृत्यु पर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

