बाराचट्टी.
मोहनपुर के अमसोत गांव के एक अधेड़ की करेंट लगने से मौत हो गयी. व्यक्ति मूंग की खेत में पटवन के लिए जा रहा था. इस दौरान मात्र पांच फीट की ऊंचाई पर लटके बिजली तार की चपेट में आ गया. करेंट लगने के साथ ही घायल हो गया. छुड़ाने गये पिता जगदीश यादव भी बुरी तरह झुलस गये. इस दौरान पोखन की मौत हो गयी. जगदीश का इलाज कराया जा रहा है. जहां उनकी हालत में सुधार हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है