परैया. गुरुआ प्रखंड के झिकटिया गांव में मंगलवार को विधायक विनय कुमार यादव ने जमने नदी में डूबकर मृत 22 वर्षीय युवक ऋतुराज के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. रविवार को हुई इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है. विधायक के साथ प्रखंड प्रमुख जितेंद्र नारायण यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष लालदेव यादव, युवा प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार, विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर आजाद, नरेश प्रसाद सहित कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

