गया जी. समाहरणालय के सभागार में बुधवार को महिला एवं बाल विकास निगम के अंतर्गत संचालित वन स्टॉप सेंटर द्वारा विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक आरती कुमारी ने बताया कि विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास निगम के अंतर्गत वन स्टॉप सेंटर व जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ विमेन द्वारा जिले में विभिन्न कार्यक्रम, कार्यशाला, रेड डॉट चैलेंज, माहवारी किट वितरण, जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वन स्टॉप सेंटर में दर्ज मामलों में प्रति दिन 50-100 की संख्या में आम जनता आते रहते हैं. समाहरणालय परिसर में सभी आम जनता पीरियड फ्रेंडली वर्ल्ड थीम के आधार पर एक साथ मिलकर पीरियड फ्रेंडली बनाने पर जोर दिया गया. माहवारी कोई शर्म की बात नहीं है. यह स्वास्थ्य, सम्मान व सशक्तीकरण की पहचान है. आज बिहार की हर बेटी, बहन व मां को यह जानना जरूरी है कि माहवारी के दौरान स्वच्छता अपनाना न सिर्फ जरूरी है, बल्कि यह एक स्वस्थ जीवनशैली की बुनियाद भी है. हमारा संकल्प है हर महिला को मिले स्वच्छता, सुविधा व सम्मान.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है