मानपुर. नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री जीवेश मिश्रा को फल्गु नदी के संरक्षण एवं नाला के गंदा पानी गिरने से हो रही नुकसान से जुड़े मामलों पर सामाजिक कार्यकर्ता सह बुनकर नेता गोपाल पटवा ने एक ज्ञापन सौंपा और विकास की मांग रखी. उन्होंने बताया कि फल्गु नदी का अस्तित्व बचाने की जरूरत है. फल्गु नदी का अधिकांश भू-भाग गया नगर निगम क्षेत्र में स्थित है. नगर निगम के सैकड़ों नालाें का गंदा पानी फल्गु नदी में मल-मूत्र सहित गिराया जा रहा है. इससे फल्गु नदी बुरी तरह प्रदूषित बद से बदतर हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

