12 अगस्त को गांधी मंडप में धरना-प्रदर्शन
प्रतिनिधि, गुरुआ.
फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की बैठक सोमवार को ब्लॉक के समीप आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता महेंद्र शर्मा ने की. बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 12 अगस्त को गया जी के गांधी मंडप में धरना-प्रदर्शन आयोजित करना था. इसमें अपनी आठ सूत्री मांगों को पूरा करने के लिए बिहार सरकार के नाम से ज्ञापन सौंपना तय किया गया. एसोसिएशन के अधिकारियों के आह्वान पर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. श्री शर्मा ने सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की. मौके पर महेंद्र शर्मा, कृष्ण देव पासवान, आंदेब पासवान, विनय कुमार, लालदेव पासवान, मणिलाल गुप्ता, विनोद कुमार दास, दुलार पासवान, पंकज कुमार, कुंदन कुमार आदि शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

