29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हर बुधवार को बीडीओ व सीओ व गुरुवार को एसडीओ लगायें जनता दरबार

गया समाहरणालय के सभागार में जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में हुई बैठक

गया जी. गया समाहरणालय के सभागार में जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में शराबबंदी, विधि व्यवस्था, खनन, भूमि विवाद और आगामी त्योहारों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में संबंधित अधिकारियों को उनके क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाये रखने और लंबित मामलों के शीघ्र निबटारे को लेकर कई सख्त निर्देश दिये गये. डीएम ने कहा कि भूमि विवाद के अधिकतर मामले जनता दरबार में आ रहे हैं. उन्होंने सभी सीओ और थानाध्यक्षों को हर शनिवार को थाना स्तर पर भूमि विवादों की समीक्षा कर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. साथ ही सभी बीडीओ व सीओ को बुधवार को प्रखंड स्तर पर व सभी एसडीओ को गुरुवार को अनुमंडल स्तर पर जनता दरबार लगाने का निर्देश दिया गया. डीएम ने स्पष्ट किया भूमिहीनों के पुराने पर्चा मामलों की प्राथमिकता से जांच हो और उन्हें जमीन पर कब्जा दिलाया जाये. डीएम ने सभी डीसीएलआर को बीएलडीआर एक्ट के तहत आदेश पारित करने में तत्परता बरतने को कहा और भूमि की नापी से संबंधित मामलों को किसी भी स्थिति में लंबित न रखने का निर्देश दिया. डीएम ने निर्देश दिया कि निर्जला एकादशी और बकरीद के मद्देनजर साफ-सफाई, पेयजल, भीड़ नियंत्रण, प्रकाश व्यवस्था और शांति व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाये. सभी एसडीओ को अपने-अपने क्षेत्रों में आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिये. खनन व शराबबंदी पर सख्ती, अवैध संपत्ति की जब्ती होगी खनन विभाग की समीक्षा में डीएम ने कहा कि सीओ-थानाध्यक्ष और एसडीओ-डीएसपी की संयुक्त टीम सप्ताह में कम-से-कम दो बार छापेमारी करे. एसएसपी आनंद कुमार ने कहा कि अवैध खनन, भूमि माफिया और शराब कारोबार में संलिप्त लोगों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने थाना और डीएसपी स्तर से लगातार छापेमारी के निर्देश दिये. एसएसपी ने चेताया यदि कोई अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित करता है और वैध साक्ष्य नहीं देता, तो उसकी संपत्ति जब्त की जायेगी. डोभी चेकपोस्ट पर हर माह ड्यूटी बदले, जीटी रोड-बॉर्डर पर छापेमारी तेज डोभी चेकपोस्ट की समीक्षा में डीएम ने निर्देश दिया कि हर माह होमगार्ड की ड्यूटी रोटेट की जाये. शेरघाटी एसडीओ को हर सप्ताह औचक निरीक्षण करने को कहा गया है. शराब विनष्टीकरण लंबित मामलों को भी तुरंत निपटाने के निर्देश दिये गये हैं. डीएम और एसएसपी दोनों ने अधिकारियों को विधानसभा सत्र और आगामी पर्व-त्योहारों को ध्यान में रखते हुए अपराधी प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ सीसीए के तहत प्रस्ताव जल्द तैयार करने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel