गया जी. गया कॉलेज के प्रबंधन विभाग में 20 व 21 मई को एमबीए प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय आंतरिक परीक्षा का आयोजन किया गया. यह परीक्षा पूर्णतः अनुशासित, कदाचारमुक्त एवं सख्त निगरानी के बीच संपन्न हुई. कॉलेज के जनसंपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) डॉ धर्मेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा में कुल छह विषयों को शामिल किया गया था, जो पूर्व निर्धारित समय-सारणी के अनुसार आयोजित की गयी. प्रबंधन विभागाध्यक्ष डॉ अंबरीष नारायण ने परीक्षा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा, शिक्षा केवल ज्ञानार्जन का माध्यम नहीं, बल्कि यह मूल्य-आधारित व्यक्तित्व निर्माण की प्रक्रिया है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सतीश सिंह चंद्र ने परीक्षा संचालन की सराहना करते हुए कहा, विद्यार्थियों ने अनुशासन और जिम्मेदाराना व्यवहार का परिचय देते हुए यह सिद्ध किया है कि प्रबंधन विभाग न केवल अकादमिक उत्कृष्टता बल्कि नैतिक मूल्यों और शैक्षणिक अनुशासन के प्रति भी पूर्णतः प्रतिबद्ध है. इस परीक्षा के सफल संचालन में विभाग के शिक्षकों डॉ सुशांत मुखर्जी, अमृता सिन्हा, अजीत राज, सुजीत पाठक और प्रेमपति चखैयार, तथा विभागीय कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है