गया जी. बैरागी मोहल्ले में युवक के हत्या मामले में मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान का नाम आने के बाद विरोध शुरू हो गया है. मंगलवार को जहानाबाद सांसद डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह, पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैंडिंग कमेटी सदस्य मोहन श्रीवास्तव व दर्जनों पार्षदों ने मगध रेंज के आइजी के पास पहुंच कर निष्पक्ष जांच की मांग की है. पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि साजिश के तहत मेयर का नाम हत्या के मामला में डाला गया है. मेयर के बारे में इस तरह की शिकायत कभी भी नहीं मिला है. मेयर का नाम चुनाव के दौरान राजनीतिक साजिश के तहत भाजपा व आरएसएस के लोगों ने डलवाया है. विरोधी दल को तंग करने के लिए यह सब किया जा रहा है. हत्या का फुटेज सामने आया है. पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि कोतवाली थाना में हत्या का केस मेयर के खिलाफ डाला गया है. जबकि, मेयर की चर्चा आम है कि मेयर किसी को गाली तक नहीं दे सकते हैं. वीडियो में साफ तौर से हत्या करने को देखा जा सकता है. 40 पार्षद ने यहां आकर आइजी से न्याय की मांग की है. इधर, नैली में एक अन्य मामले में भी गलत ढंग से वार्ड 34 के पार्षद के परिजन का डाला गया है. इस मामले में भी जांच कर कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है. आइजी ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

