गया. सचिवालय में गया के मेयर डॉ वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान व पूर्व डिप्टी मेयर सह सशक्त स्थायी समिति सदस्य डॉ अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार से मुलाकात की. इस दौरान मेयर ने बताया कि गयाजी को स्वच्छ, सुंदर व व्यवस्थित रखने के लिए विस्तार से चर्चा हुई. मंत्री की ओर से भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया गया है. पूर्व डिप्टी मेयर ने कहा कि विभाग का सहयोग मिलने के बाद ही यहां बेहतर काम किया जा सकता है. ऐसे देखा जाये, तो बिहार में पहला नगर निगम है जहां पर कचरा निस्तारण प्लांट चालू कर दिया गया है. अन्य जगहों पर भी बेहतर काम किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है