गया जी. गया व रांची की गर्ल्स क्रिकेट टीम के बीच रविवार को कोसमा खेल मैदान में मैच का आयोजन किया गया है. यंग ब्वॉयज क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित मैच को देखने ग्राउंड पर ग्रामीण दर्शकों की काफी भीड़ जमा थी. न्यायाधीश रोहित सिंह सहित प्रमोद लड्डु के प्रोपराइटर प्रमोद कुमार भदानी, डॉ संजय कुमार, जदयू के यूवा जिलाध्यक्ष सह नगर प्रखंड उपप्रमुख सतीश पटेल उर्फ रमाकांत, रवि कुमार, अमर कुमार पासवान, मिथलेश पासवान, शिव, संजय कुमार, संजीव कुमार, नवीन विशाल व अन्य ने मैच का शुभारंभ किया. गया (बिहार) गर्ल्स क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 221 रन का स्कोर खड़ा किया. टीम के रिया सिंह ने नॉट आउट 69 रन और तानिया ने 51 रन का योगदान दिया. रांची (झारखंड) गर्ल्स क्रिकेट टीम के गेंदबाज काजल ने दो विकेट झटके. विशाल 222 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रांची (झारखंड) की टीम लड़खड़ा गयी. टीम ने मात्र 15.5 ओवर में 64 रन पर ऑल आउट हो गयी. इस तरह गया की गर्ल्स क्रिकेट टीम ने 157 रन से जीत दर्ज की. गया टीम के खिलाड़ी नैंसी और स्वीटी ने तीन-तीन विकेट और प्रिया को दो विकेट मिले. वहीं शिल्पी व तानिया को एक-एक विकेट मिला. मैन ऑफ द मैच हर्षिता को दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है