मानपुर. मानपुर स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल में रविवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक संगठन बामसेफ, मूलनिवासी संघ व मूलनिवासी विद्यार्थी संघ की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बामसेफ जिला कार्यकारिणी सदस्य सह मानपुर प्रखंड प्रभारी दिलीप कुमार ने की. इस दौरान मानपुर प्रखंड कमेटी का गठन किया गया. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, संविधान, आरक्षण, नौकरी आदि मूलभूत आवश्यकताओं से संबंधित व्यवस्था परिवर्तन के लिए कृतसंकल्पित राष्ट्रीय लोकतांत्रिक संगठन बामसेफ, मूलनिवासी संघ, मूलनिवासी विद्यार्थी संघ से जुड़े लोग शामिल हुए. भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ कराते हुए बामसेफ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सह गया जिला प्रभारी अजय विद्यार्थी के द्वारा मानव समाज में समता, स्वतंत्रता, न्याय, बंधुत्व, आदि का प्रचार- प्रसार करने पर बल दिया. रिसर्च स्कॉलर शिव प्रसाद दास के द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, संविधान, आरक्षण, नौकरी आदि से संबंधित व्यवस्था परिवर्तन की आवश्यकता बताया. बामसेफ गया जिलाध्यक्ष मूलनिवासी विनय पासवान द्वारा बामसेफ व इसके ऑफशूट विंग्स मूलनिवासी संघ, मूलनिवासी विद्यार्थी संघ, मूलनिवासी कर्मचारी कल्याण महासंघ आदि की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए उपस्थित जनसमूह को इन संगठनों से जुड़ने और तन-मन-धन से सहयोग करने के लिए प्रेरित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

