परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका प्रतिनिधि, शेरघाटी. शेरघाटी की एक विवाहिता की विशाखापट्टनम में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. मृतका की पहचान अनवरगंज मुहल्ला निवासी हिना प्रवीण के रूप में हुई है. हिना की शादी करीब तीन वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के रसूलगंज गांव निवासी मोहम्मद जसीम के साथ हुई थी. हिना अपने पति के साथ विशाखापट्टनम में रह रही थी, जहां बुधवार की रात मौत हो गयी. मृतका के परिजनों का आरोप है कि हिना की हत्या की गयी है. उन्होंने बताया कि मोहम्मद जसीम का किसी अन्य लड़की से अफेयर चल रहा था, जिसके कारण आये दिन दोनों के बीच विवाद होता था. परिजनों का कहना है कि जसीम ने ही हिना को फांसी पर लटका कर हत्या की है और घटना को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की जा रही है. गंभीर आरोप यह भी लगाया गया है कि विशाखापट्टनम की स्थानीय पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. परिजनों के अनुसार, पुलिस ने मामले को दर्ज करने के बजाय दोनों पक्षों को आपसी समझौते की सलाह दी, जिससे नाराजगी बढ़ गयी है. गुरुवार को जब हिना प्रवीण का शव शेरघाटी स्थित उसके मायके पहुंचा, तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

