32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : डिजिटल स्पेस की मदद से मार्केट की जरूरतों को किया जा सकता है पूरा

Gaya News : सीयूएसबी के वाणिज्य और व्यवसाय अध्ययन विभाग ने दीक्षांत व्याख्यान शृंखला के अंतर्गत एआइ के युग में मार्केटिंग विशेष पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया.

गया. सीयूएसबी के वाणिज्य और व्यवसाय अध्ययन विभाग ने दीक्षांत व्याख्यान शृंखला के अंतर्गत एआइ के युग में मार्केटिंग विशेष पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया. कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में आयोजित व्याख्यान का उद्देश्य छात्रों को मार्केटिंग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) के एकीकरण के बारे में समझाना था. अतिथि वक्ता जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, नयी दिल्ली के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ लोकेश जिंदल ने अपने व्याख्यान की शुरुआत मार्केटिंग की नींव रखने और इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जोड़ने के साथ किया. उन्होंने बताया कि डिजिटल स्पेस की मदद से मार्केटर्स की जरूरतों, इच्छाओं और मांगों को लक्षित किया जा रहा है. एआइ के महत्व पर ध्यान केंद्रित करते हुए डॉ जिंदल ने बताया कि डिजिटल स्पेस में डेटा की प्रामाणिकता और प्रासंगिकता बढ़ी है और कंपनियों पर लागत का बोझ कम हुआ है. उन्होंने यह भी बताया कि कंपनियों को बाजार में प्रतिस्पर्धात्मक लाभ प्राप्त करने के लिए कार्यात्मक मूल्यों के बजाय भावनात्मक मूल्यों पर ध्यान देने की आवश्यकता है. उन्होंने व्याख्यान के अंत में सभागार में मौजूद छात्रों के प्रश्नों के उत्तर भी दिये. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि कार्यक्रम के औपचारिक उद्घाटन के बाद विभागाध्यक्ष प्रो ब्रजेश कुमार ने स्वागत भाषण में व्याख्यान श्रृंखला की एक संक्षिप्त अवधारणा प्रस्तुत की. कार्यक्रम में विभाग के छात्रों के साथ प्राध्यापक डॉ राजनारायणन, डॉ प्रदीप राम, डॉ पावस कुमार और डॉ रचना विश्वकर्मा व अन्य मौजूद थे. अंत में कार्यक्रम समन्वयक सहायक प्राध्यापिका रेणु ने धन्यवाद ज्ञापित किया. विभाग के स्टूडेंट्स ऐश्वर्या व प्रगति ने कार्यक्रम का संचालन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें