गुरुआ. जिले के गुरुआ थाने में नये थानाध्यक्ष के रूप में मनेश कुमार ने पदभार ग्रहण किया. पदभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर संबंध बनाना उनकी पहली कोशिश होगी. उन्होंने बताया कि आम जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुना और सुलझाया जायेगा. मनेश कुमार ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाये रखना, असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करना और क्षेत्र में शांति व सौहार्द कायम रखना उनकी प्रमुख जिम्मेदारी होगी. उन्होंने आम लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पुलिस तभी सफल हो सकती है, जब जनता उसका साथ दे.नये थानाध्यक्ष के आगमन से लोगों में नयी उम्मीद जगी है कि क्षेत्र में अब त्वरित कार्रवाई और निष्पक्ष पुलिसिंग देखने को मिलेगी.इधर, पूर्व के थानाध्यक्ष मो सरफराज इमाम का तबादला बोधगया में हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

