20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती समारोह मनाया गया

रविवार को टिकारी में बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के बैनर तले महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया.

टिकारी. रविवार को टिकारी में बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के बैनर तले महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत आराध्य महाराजा दक्ष की तस्वीर पर माल्यार्पण से की गयी. मुख्य अतिथि झारखंड माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष अविनाश देव ने समाज में एकजुटता और बेटियों की शिक्षा पर बल दिया. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने शिक्षा और राजनीति को समाज के विकास का मुख्य आधार बताया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षक रामगोविंद प्रजापति ने की, जिन्होंने महाराजा दक्ष के व्यक्तित्व और योगदान पर प्रकाश डाला. समारोह में प्रदेश महामंत्री पिंटू गुरुजी, प्राचार्य डॉ सत्येंद्र प्रजापति, जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार अजय, नंदलाल पंडित सहित कई लोग मंचासीन थे. समारोह के अंत में समिति की टिकारी शाखा का चुनाव भी कराया गया, जिसमें रामाशीष प्रजापति को पुनः सर्वसम्मति से प्रखंड अध्यक्ष चुना गया. जितेंद्र पंडित सचिव, राजाराम पंडित उपाध्यक्ष, संजय कुमार कोषाध्यक्ष और रामकृष्ण पंडित उप सचिव बनाये गये. चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में ज्ञानदत्त प्रसाद, सुरेश पंडित और रामकुमार पंडित उपस्थित थे. समारोह को सफल बनाने में कृष्णा पंडित, पप्पू कुमार, सुमन कुमार, गजेंद्र कुमार और धर्मेंद्र प्रजापति की अहम भूमिका रही. कार्यक्रम में विभिन्न गांवों से समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel